शौक बड़ी चीज़ है.. किसी ने कहा है, "शौक बड़ी चीज़ है. उम्र को हराना है तो शौक जिंदा रखिए ". क्या है शौक? शौक /छंद बोले तो.. 1. प्रसन्नता और मनोविनोद के लिए कोई काम बार-बार करने की तीव्र चाह या प्रबल लालसा; आनंददायक कार्य करने की लालसा या अभिरुचि; (हॉबी) 2. किसी कार्य या खेल में विशेष रुचि या प्रवृत्ति, जैसे- शतरंज खेलने का शौक 3. धुन; लय 4. (negative / नकारात्मक) चसका; व्यसन पिछले हफ्ते पुणे गया था. एक लंबे अर्से के बाद अपने बालमित्र अनुप से मिलने की ठानी. वो कहते हैं ना कि दिल से चाहो तो बात बनती है. बात जम गई. अनुप तुरंत एक घंटे मे मिलने आ पहुंचा. तीस साल बाद मिल रहे थे. इधर उधर की बाते हुई. पुरानी यादे ताजा हुईं. अनुप ने फिर उसके शौक के बारे मे बताया. उसी शाम को वो जबलपुर जाने वाला था. खास पुणे से जबलपुर, वह भी एक शौकीन जलसे के लिए. यहां भारतभर से करीबन 90 लोग आने वाले थे - व्यवसायिक और अभिरुचि /हॉबी रखनेवाले. ईन सभीको साथ जोड़ने वाला एक ही धागा था - संगीत, वह भी, खुद से बजा कर वातावरणनिर्मित करने वाला संगीत. क्या था वह धागा? सैक्सोफ़ोन (Saxophone 🎷). ...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh