Skip to main content

Posts

Showing posts from February 9, 2019

नाम मे क्या रक्खा है?

नाम मे क्या रक्खा है? कल हमारे स्कूल साथियो के व्हाट्सप्प ग्रुप मे चर्चा अपने चरम पर थी. विषय अर्थात वही, सर्व विदित और सबका प्रिय - राजनीति, और आने वाले दिनो मे क्या होगा, होना चाहिए.. मेरे एक मित्र, जो थोड़े ज्यादा अच्छा पढ़े लिखे है, और विदेशों मे रहे हैं ( जाहिर है उनकी विचारधारा शायद थोड़ी अलग हो गयी हो. या, जबरदस्ती से रखनी पड़ती हो, ताकि उनकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल, "अमरीका compliant " रहे) हिंदूत्व  या फिर भारतीय राजनीति पर बहुत ही अलग राय रखते है. बिल्कुल उसी तरह भड़काऊ जो आजकल अलग-अलग न्यूज चैनलों पर " Harvest " की जा रही है.  वैसे , आप सबसे मेरी एक गुजारिश है, गूगल इमेजेस पर आप  "हिंदुत्व " सर्च कीजिए , और देखिए परिणाम। विचलित हो जाओगे। क्या "हिंदुत्व" का चित्र - काल्पनिक या यथार्थ हाथ  में  त्रिशुल ले कर घूमना या , हिन्दू आतंकवाद है ? बिल्कुल  नहीं.  खैर , यह  एक गहन विषय है अपने आप में , और इस पर मंथन अलग से होगा।  ख़ैर, बहस के इसी गहमागहमी के बीच किसीने मेरा नाम गलत लिख दिया, और मेरे एक मित्र ने...