8 अगस्त 20, मुंबई कल शाम को आठ साढ़े आठ बजे खबर आई , कोझिकोड मे एक विमान हादसा हुआ है . एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसला और खाई में गिरा . एक घंटे बाद पता चला , विंग कमांडर श्री दीपक साठे उस क्षतिग्रस्त विमान के मुख्य वैमानिक थे . अनुभव और कार्य के प्रति कर्मठता कप्तान साठे , इंडियन एयर फोर्स से रिटायर होकर एयर इंडिया एक्सप्रेस मे अपना योगदान दे रहे थे . कुछ समय वे हिन्दुस्तान ऐरो नॉटिकल के लिए टेस्ट पायलट भी थे . करीबन 35-36 साल का सभी प्रकार के विमान (वायुसेना - मिग सीरीज, यात्री एयरबस 380 और अनेक) चलाने का उनका प्रदीर्घ अनुभव था . अपनी प्रचंड कार्यक्षमता के लिए उनके कार्यकाल मे उन्हें कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट पदको से भी नवाजा गया था . इससे उनकी काबिलियत , आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता (work ethics) सिद्ध होती है . 7 अगस्त .. दुपहर साढ़े चार बजे दुबई एयरपोर्ट उन्होंने कोझिकोड के लिए उड़ान भरी और तय वक़्त ...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh