Skip to main content

Posts

Showing posts from August 4, 2020

बाबूजी, समझिए इशारे..

4 अगस्त 20, मुंबई बाबूजी , समझिए   इशारे .. . सभी देशों की तरह भारत भी वैश्विक कोरोना महामारी से जुझ रहा है ,  स्वास्थ्यकर्मीयों के मार्गदर्शन में भारतीय इस महामारी को जोरदार टक्कर दे रहे हैं . भारत मे कोरोंना से अच्छे होने का रेट या रिकवरी रेट का करीबन 80% है , जोकि काफी उत्साहजनक है . साथ ही कोरोना की वैक्सीन भी जल्द ही आने की संभावना है - ICMR और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन , झाईडस और सीरम इन्स्टिटय़ूट काफी तेज गति से संशोधन कर रहे है . कोरोना की लड़ाई .. भारत मे कोरोना 30 जनवरी को पाया गया , लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था मे जिस दिन किसी रोग के सौ मरीज़ होते है वह दिन उस देश का डे झिरो होता है , जो की भारत मे 15 मार्च था . खैर उसके बाद केंद्र सरकार ने , राज्य सरकारों के साथ मिलकर लॉकडाउन घोषित किया . इस लॉकडाउन मे आवश्यक सेवाए (essential services) शुरू रखी गई - जैसे , मीडिया , पेट्रोल पंप , बैंक . प्रशासन , पुलिस , स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारी ...