Skip to main content

Posts

Showing posts from July 9, 2020

छोटा पॅकेट, बड़ा धमाका..

9 जुलाई  20, मुंबई छोटा पॅकेट , बड़ा धमाका .. कई सालों पहले कपड़े धोने वाले साबुन की ऐड्वर्टाइज़ आया करती थी . ट्रैफिक सिग्नल पर एक स्कूलिछात्र अपनी साईकिल पर एक कार के पड़ोस मे खडा रहता है , लेकिन कार चालक उसे गरूर से देखता है . छात्र कहता है , ' आज दो पहिए पर हू , कुछ ही सालो मे , मेरी भी चार पहिया गाड़ी होंगी '. आखिर मे साबुन कंपनी अपना संदेश देती है . ये विज्ञापन काफी आकांक्षापूर्ण (aspirational) था . भविष्य मे होनेवाली प्रगति किसी व्यक्तिविशेष या गुट की जागीरदारी नहीं ये बतलाता है , अधोरेखित करता है . छोटे गाव - खेडे से आए हुए कई खिलाड़ी विश्वस्तर पर अपना , परिवार और देश का नाम रोशन कर चुके . छोटे कस्बे से आए हुए कई वैज्ञानिक , विधिज्ञ , लेखक , कलाकार , राजनेता , व्यापारी , डॉक्टर , अपने अपने क्षेत्र मे नाम जमा चुके है . आज भी उनका दुनिया लोहा मानतीं है . खैर . छोटा पैकेट .. व्यापार क्षेत्र मे भी सूक्ष्म , लघु , छोटी , मंझली और बड़ी कंपनिया ...