Skip to main content

Posts

Showing posts from August 7, 2020

ये रिश्ता क्या कहलाता है...

7 अगस्त 20, मुंबई   अनोखी रिश्तेदारिया ... 1990 मे बनी सुपरहिट हिन्दी फिल्म अग्निपथ मे विजय  दि नानाथ चौहान  (अमिताभ बच्चन)  और इंस्पेक्टर गायतोंडे  (विक्रम गोखले)  के बीच एक संवाद है , जो हमारी आसपास की परिस्थिति का ( खासकर मुंबई का ) बड़ी बखुबी से वर्णन करता है .   " कहने को तो यह शहर है , लेकिन आज भी यहा जंगल का कानून चलता है . यहा हर ताकतवर अपने से कमजोर को मारकर जीता है . चीटि को बिस्तूईया ( छिपकली ) खा जाती है , और बिस्तूईया को मेंढक . मेंढक को साप निगल लेता है . नेवला साप को फाड़ देता है . भेड़िया नेवले का खून चूस लेता है और शेर भेड़िये को चबा जाता है ." कहने को तो यह फिल्म का एक डायलॉग है , जंगल की परिस्थिति (ecosystem) को सही तरीके वर्णित भी करता है , लेकिन इसमे हमारे जीवन के लिए काफी बड़ी सीख है . खैर . जंगल मे भी होती है रिश्तेदारीया ..  एक ओर हम देखते है हर छोटे जानवर को बड़ा , ताकतवर जानवर खा ...