Skip to main content

Posts

Showing posts from May 24, 2021

शांति शिला दिखाई दे रही है..

24 मई 2021, मुंबई ,  शांति शिला दिखाई दे रही है ..   भारत मे एक ब्रिटिश परिवार मे जन्मे प्रख्यात लेखक रुड्यार्ड किप्लिंग की लिखी पुस्तक " द जंगल बुक " शायद बहुतों ने पढ़ी होगी , या उसपर आधारित " द जंगल बुक " फिल्म या सिरियल देखी होगी . यह किताब भारत मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घने जंगलों से प्रेरित है , इसे पेंच नेशनल पार्क या मोगली लैंड के नाम से भी जाना जाता है .  सिवनी के संतबावड़ी गांव में सन 1831 में एक बालक मिला था , जिसका जीवन भेडिय़ों के साथ ही शुरू हुआ था और वह उन्ही की गुफा में रहता था , ब्रिटिश दस्तावेज में इसके साक्ष्य मिलते हैं , लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने मोगली के जीवन को कागज पर उतारा था. इस कहानी के जंगल में साधारणतः सभी तरह के छोटे - बड़े प्राणी - पक्षी रहते हैं . वैसे तो इस जंगल मे साधारण जंगल का कानून ही चलता है , ठीक वैसे जैसे , फिल्म अग्निपथ मे विजय दीनानाथ चौहान कहते हैं , " यहा हर ताक़तवर कमजोर को...