२३ अप्रैल २०२१ , मुंबई आज विश्व पुस्तक दिन (International Book Day) है . बचपन से आज तक हमने हजारो किताबे पढ़ी है . पढ़ाई , नॉलेज , कथा , कादंबरी , धार्मिक , कॉमिक्स , ग्रंथ , रहस्मय , इत्यादि .. पुस्तक से मुझे याद आते है कई दुकाने , और हर बार उन दुकानों मे जाते वक्त का उत्साह - कुछ नया लेने का उत्साह . बडनेरा और अमरावती की कई दुकाने और जगहे आज भी याद है . बडनेरा की लाइब्रेरी , रेल्वे स्टेशन का बूक स्टॉल और दुल्हानी स्टोर्स . अमरावती मे राजकमल चौक का नवयुग , लाठिया बुक स्टोर्स . शारदा मंदिर के पास भी एक दुकान थी . और रेल्वे स्टेशन के पास का सरस्वती बुक स्टोर्स . कौन भूल सकता है अमरावती बस डेपो का बूक स्टॉल जहा से मैं अक्सर क्रिकेट की किताबे शटकार , स्पोर्ट्सवर्ल्ड और क्रिकेट सम्राट लिया करता था . हालांकि बाद मे Business World, Business India जैसी किताबे खरीदता था . कॉमिक्स के लिए तो बडनेरा का रेल्वे स्टेशन बूक स्टॉल हमारा अड्डा था . चं...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh