Skip to main content

Posts

Showing posts from June 17, 2020

खेलप्रेम भी, राष्ट्रप्रेम भी..

18 Jun 20, मुंबई खेलप्रेम भी, राष्ट्रप्रेम भी.. आज 18 जून है, वैसे तो यह तारीख किसी खास वजह से जानी नहीं जाती होगी. लेकिन, आज से 37 साल पहले, 18 Jun 1983 को इंग्लैंड मे उस दिन क्रिकेट विश्वकप के दो मॅचेस थे, बस इतना ही. एक ओर लीड्स मे ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज भिड़नेवाले थे, तो दूसरी ओर टनब्रिज वेल्स, केन्ट मे भारत का मुकाबला झिम्बाब्वे से होने जा रहा था. हालांकि, इस विश्वकप के शुरुआत मे झिम्बाब्वे की टीम शायद सबसे कमजोर मानी जाती थी, लेकिन अपनी पिछली मैच मे उन्होने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको चकित किया था. अब उनको हल्के मे नही ले सकते थे. उन दिनों वनडे मैच दिन मे खेले जाते थे, गेंद लाल और कपड़े सफेद हुआ करते थे. हर मैच 60 ओवर का हुआ करता था. भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खैर. "कॅप्टन, हम तीन डाऊन है"    जब आपके टीम मे सुनील गावसकर, कृष्णम्माचारी श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, संदीप पाटील जैसे धाकड बल्लेबाज हो तो, कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव के लिए एक तरह से थोड़ा रिलैक्स होना एक तरह से स्वाभाविक ही था. कहत...