1 अगस्त 2020, मुंबई आज भी खूबसूरत है .. 1982 - " कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है , यह कश्मीर है " आप मे से ज्यादातर लोगों ने फिल्म बेमिसाल (1982) का स्व आनंद बक्षी द्वारा लिखित , स्व राहुल देव बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किया हुआ , और स्व किशोर कुमार , भारत रत्न लता मंगेशकर और सुरेश वाडकर इनकी आवाज में गाया हुआ गीत तो जरूर सुना होंगा . " कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है,मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है ये कश्मीर है , ये कश्मीर है " धरातल का नंदनवन .. भारतमाता का मुकुट मणि है जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख का प्रदेश . कहते है जम्मू और कश्मीर की वादियों मे एक अलग ही नयापन है , हवाओ मे खास ताजगी और खुशबु है , हर जगह खूबसूरती है . अगर धरातल पर कोई स्वर्ग हो तो वह यही है , इतनी खूबसूरत है जम्मू और कश्मीर खूबसूरती . यह फिल्म बनाई 1982 मे बनाई गई थी , उसके बाद शायद नजर सी लग गई जम्मू और कश्मीर को . खैर , इस विषय पर वापिस आएंगे . 2020 - वर्तमान में आते...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh