Skip to main content

Posts

Showing posts from April 22, 2021

जमीर जिंदा रखिए...

२२ अप्रैल २०२१ , मुंबई जमीर जिंदा रखिए ... पिछले एक वर्ष से देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है . करीबन डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए , जिसमें से एक करोड़ पैंतीस लाख मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे , करीबन एक लाख तिरासी हजार मृत हुए . अकेले महाराष्ट्र मे 39 लाख साठ हजार मरीज़ पाए गए , जिनमे से 61,900 मरीजों की मृत्यु हुई . देश मे हर जगह टीकाकरण / वैक्सीनेशन शुरू है , लगभग 11 करोड़ टीके लग भी चुके हैं , लेकिन उस पर भी टीका , राजनीति हो रही है . राज्य की हालत गंभीर ..  महाराष्ट्र मे हालात गंभीर बनते जा रहे हैं . गौरतलब है कि , जनवरी महीने के अंत से राज्य के अमरावती जिले मे कोरोना के मरीज़ अचानक से बढ़ने लगे , कुछ का कहना था कि यह बढ़त किसी यूरोपीय देश से यात्रा कर आए लोगों के आने के बाद से हुई . इस पर कोई ठोस सबूत नहीं है , लेकिन आकड़े बढ़ते गए , रोजाना 100 से ये आकड़ा फरवरी के अंत तक रोजाना 900 मरीजों तक पहुचा . अमरावती ...