14 Jun 20, मुंबई ये लाल रंग. ... कल, 13 जून को, हमारे पड़ोसी देश नेपाल मे, वहा की विद्यमान सरकार ने एक नए राजनयिक नक्शे का प्रस्ताव अपनी संसद मे मंजूर करवा लिया है. अब इसे वहा के राष्ट्रपति के सहमती की जरूरी है. इस नक़्शे में लिम्पियाधुरा कालापानी और लिपुलेख जैसे रणनीतिक क्षेत्र को नेपाल की सीमा का हिस्सा दिखाया गया है. नेपाल और भारत करीबन 1880 किलोमीटर की खुली सीमा साझा करते है. कहते है, इसमे मे 98 % भूभाग पर कभी कोई विवाद नहीं था. लेकिन लिम्पियाधुरा कालापानी और लिपुलेख के लिए नेपाल हमेशा से आग्रही रहा है. कहा जा रहा है कि, हमारा दूसरा पड़ोसी देश, चीन इस विषय मे मध्यस्थि करने के लिए उत्सुक है. .......... लद्दाख मे भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच बीते कुछ हफ्तों से संघर्ष शुरू था. कुछ दिन पहले PLA, ढाई किलोमिटर पीछे हटी. बातचीत शुरू है. कुछ दिनों पहले, पूर्वोत्तर मे सिक्किम से सटे नाकुला पास पर भारतीय सेना और चीन के जवानों मे भिड़ंत हो गई. करीबन तीन साल, पहले भारतीय सेना का चीनी सेना के साथ, भारत, चीन और भूटान की स...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh