17 जुलाई 20, मुंबई सागर है अथांग नीला, सुन्दर बनेगी सागरमाला कल केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री ( जहाजरानी / Ministry of Shipping) श्री मनसुखभाई मांडविया ने कोलकता पोर्ट से अगरतला के लिए कंटेनर शिप का ट्रायल शुरू किया . ये कंटेनर शिप कोलकता से बांग्लादेश जाकर वहा से असम और पूर्वोत्तर इलाके मे सामान ढुलाई करेंगीं . कहा जा रहा है , अगर यह ट्रायल कामयाब रहा और इसे स्थापित किया गया तो इससे समय और ईंधन की काफी बचत होंगी . इससे पहले, मार्च महीने से वैश्विक कोरोना महामारी का संकट भारत मे गहराने लगा . कई भारतीय नागरिक विदेशों मे किसी ना किसी काम वजह से गए थे ( इनमे विद्यार्थि भी शामिल है ). कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय विमानसेवा मार्च के अंत में बंद कर दी गई थी इस वजह से चीन , जापान , अमरिका , सिंगापोर , जर्मनी , श्रीलंका जैसे और अनेक देशों में गए नागरिक वापिस भारत मे आने मे दिक्कत महसूस कर रहे थे . कई नागरिको को विशेष ' वंदेभारत मिशन ...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh