Skip to main content

Posts

Showing posts from July 16, 2020

सागर है अथांग नीला, सुन्दर बनेगी सागरमाला

17 जुलाई 20, मुंबई सागर है अथांग नीला, सुन्दर बनेगी सागरमाला कल केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री   ( जहाजरानी / Ministry of Shipping) श्री मनसुखभाई मांडविया ने कोलकता पोर्ट से अगरतला के लिए कंटेनर शिप का ट्रायल शुरू किया . ये कंटेनर शिप कोलकता से बांग्लादेश जाकर वहा से असम और पूर्वोत्तर इलाके मे सामान ढुलाई करेंगीं . कहा जा रहा है , अगर यह ट्रायल कामयाब रहा और इसे स्थापित किया गया तो इससे समय और ईंधन की काफी बचत होंगी .  इससे पहले, मार्च महीने से वैश्विक कोरोना महामारी का संकट भारत मे गहराने लगा . कई भारतीय नागरिक विदेशों मे किसी ना किसी काम वजह से गए थे ( इनमे विद्यार्थि भी शामिल है ). कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय विमानसेवा मार्च के अंत में बंद कर दी गई थी इस वजह से चीन , जापान , अमरिका , सिंगापोर , जर्मनी , श्रीलंका जैसे और अनेक देशों में गए नागरिक वापिस भारत मे आने मे दिक्कत महसूस कर रहे थे . कई नागरिको को विशेष ' वंदेभारत मिशन ...