Skip to main content

Posts

Showing posts from April 27, 2021

देखो अपनी नजर से..

27 अप्रैल 2021, मुंबई देखो अपनी नजर से .. बचपन मे गांव मे एक सिनेमा दिखानेवाला आया कराता था . उसके पास एक बड़ा बक्सा हुआ करता था , उसमे तीन छेद हुआ करते थे जिसमें से एक वक़्त तीन लोग डिब्बे लाल - पीले रंग के चश्मे लगाकर बक्से के अंदर देख सकते थे . इसे बायोस्कोप कहा जाता है . सिनेमावाला , बक्से के अंदर एक फिल्म रोल लगाया करता था ( सिर्फ चित्र , आवाज नहीं ) और बक्से से लगा हॅन्डल घुमा कर उसे फिल्म को रोल किया करता था . कभी 25 पैसे , तो कभी 50 पैसे मे 10-15 मिनट का खेल देखने को मिला करता था .   लब्बोलुबाब ये के , वो जो दिखाता था , जिस रंग का चश्मा पहना कर दिखाता था , लोग देखते थे , वो भी पैसे देकर , और खुश भी होते थे , आपस में चर्चा करते थे .   अब लाल चश्मा तो नही लेकिन ...  अब वक्त बदल गया है , अब वो बक्सेवाला सिनेमावाला तो कहीं दिखाई नहीं देता . लेकिन आज हमारे घरों में टेलीविजन सेट में , हमारे हाथो मे जो लैपटॉप , टॅब्लेट या मोबाइल फोन ...