22 जून 20 कितने तैयार है हम? हाल ही हुई कुछ घटनाओं पर नजर डालते है. - मई महीने के पश्चिम बंगाल और ओडिशा मे "अमफान" नामक चक्रवात आया. 120 किलोमिटर की गति से हवा और बारिश हुई. शहरी और ग्रामीण भागों मे काफी नुकसान हुआ. कोलकाता मे दो दिन तक शहरी भागों में पानी भरा था - 3 जून को महाराष्ट्र के कोंकण मे "निसर्ग" नामक चक्रवात आया. सौ - एक सौ दस किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा और बारिश हुई. घरों के छत उड़ गए, पंखों के पत्ते चीपट गए. नारियल, सुपारी, आम, काजू के पेड़ पौधे जमीनदोस्त हो गए - कल (21 जून) मिजोरम और असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली और आसपास के भागों मे पिछ्ले दो महीनों मे 13 बार भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए . इनका केंद्रबिंदू कभी हिंदू कुश पहाड़ी तो कभी अफगानिस्तान और कभी नेपाल रहा है. हालांकि ये झटके सौम्य से मध्यम स्वरुप के थे थे (रिश्तर स्केल पर 1 से 4.5 तक). जम्मू और कश्मीर, गुजरात मे भी पिछले दिनों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे कुछ दिन पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को एक नोटिस भेज कर राज्य की भूकंप जैसी आपदा से निपट...
A blog on Bharat. Sports. Politics. Current affairs. Marketing. Technology. Business - Dhananjay M. Deshmukh