Skip to main content

Posts

Showing posts from August 5, 2020

उत्तम ही नहीं, सफल भी .

5  अगस्त 20,मुंबई  उत्तम ही नहीं , सफल भी .. . 5 अगस्त 2020 को लगभग पाच सदियों के संघर्ष को पूर्णविराम मिला . अवध नगरी अयोध्याजी मे , श्रीरामजन्मभूमी पर श्रीरामलला विराजमान के भव्य - दिव्य मंदिर का उत्साहपूर्ण वातावरण मे , साधु संतों की उपस्थिति में , पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के करकमलोंद्वारा शिलान्यास हुआ . पूरे विश्व मे फैले रामभक्तों ने यह सुनहरा अवसर टीव्ही और इन्टरनेट के माध्यम से देखा , आनंदित हुए . सदियों की भावना का आदर होते देख , अपने भविष्य के बारे मे आश्वासित हुए , और नए भारत की पुनर्निमाण मे अपना योगदान देने के लिए तत्पर . पूरे विश्व ने देखा होगा के , कैसे यह कार्यक्रम , शुरुआत से अंत तक कुशलता से ना सिर्फ संयोजित किया गया , बल्कि उसे उसे मूर्त रूप दिया गया . छोटी से छोटी चीजे , निमंत्रण , वक़्त की पाबंदी , सब का सन्मान , उत्साहपूर्ण वातावरण - इन सभी का विशेष ध्यान रखा गया . इसका यथोचित परिणाम दिखा , कार्यक्रम पूर्णरूप से यशस्वी हुआ . स...