Skip to main content

Posts

Showing posts from July 27, 2020

सौर का है दौर..

27 जुलाई 20, मुंबई सौर का है दौर .. हिंदी गीतकार रामानंद शर्मा जी का फिल्म परिणय (1974) " जैसे सुरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर की छाया , ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है , मैं जब से शरण तेरी आया , मेरे राम " का यह गीत आप मे से कई लोगों ने सुना होंगा . सुरज की गर्मी तन जरूर जलाती है , लेकिन अब धन की वर्षा का स्त्रोत भी बन रही है . हम सब धीरे धीरे सूरज की गर्मी को अच्छी तरह समझ कर , उससे ऊर्जा प्राप्त करने के स्त्रोत निर्माण करते रहे है . गाव से शहर .. पहले गाव मे सोलर चूल्हा चला करता था , फिर सोलर लैम्प आया . उसके बाद हमे जब समझ मे आई इसकी ताकत तो फिर उससे पानी गर्म करने के लिए सोलर पावर पर चलने वाली गीजर बना डाली . धीरे धीरे सोलर पावर पर चलने वाला सौर पंप , सौर स्ट्रीट लाइट और अन्य वस्तू का उपयोग बढ़ रहा है . लेकिन यह सब वैयक्तिक स्तर पर या फिर छोटे स्तर पर हो रहा था . सोलर पावर का असली पावर ...