Skip to main content

Posts

Showing posts from August 20, 2020

कौन हारेगा बिहार?...

19 अगस्त 20, मुंबई   कौन हारेगा बिहार ? बिहार मे विधानसभा चुनाव होने है . शायद अगले दो से तीन महीनों में हो जाए . विद्यमान जदयू - भाजपा की सरकार , एक साथ मिलकर जनता मे वोट मांगने जाएगी या अलग अलग , ये अभी खुले रूप से सामने नहीं आया है . चुनाव के मद्देनजर दलबदल कार्यक्रम शुरू हो गया है , वातावरण निर्मिती की जा रही है . विद्यमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुआई मे कामकाज ठीक ठाक ही रहा , लेकिन पिछले कुछ अर्से से उनकी प्रशासन पर की पकड़ कम हो रही है क्या ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं . कुछ गिले तो जरूर होंगे .. मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर स्कीम , जापनीज इनसेफीलाईटीस की वजह से बच्चों की मृत्यु , श्रीजन स्कैम , कोरोना परिस्थिति की नकारात्मक हैंडलिंग , विशेष रूप से श्रमिक मजदूरों के मामले मे और अभी उभरती बाढ़ की परिस्थिति . अमूमन , जनता के दिमाग में किसी भी सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीनों मे घटीं घटनाएँ ज्यादा स्मरण मे रहती है (Last in, First Out). इस...